नई दिल्ली. देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए साल के शुरू होने से पहले ही अपने यूजर्स को एक बेहतरीन न्यू ईयर प्रेजेंट दिया है. जियो ने हाल ही में एक नए प्रीपेड प्लान का ऐलान किया है जिसे ‘Happy New Year 2022’ ऑफर कहा जा रहा है. आइए जानते हैं कि एक साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत क्या है और इसमें यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं.


जियो ने यूजर्स को दिया नए साल का तोहफा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो ने एक नया ऑफर जारी किया है जो असल में एक पुराने प्रीपेड प्लान का अपडेटेड वर्जन है. इस प्लान में अब यूजर्स को 336 दिनों की जगह 365 दिनों के लिए कई सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं और आपको बता दें कि ये ऑफर केवल 2 जनवरी, 2022 तक ही वैलिड है. इस ऑफर में दिए जाने वाले प्रीपेड प्लान में यूजर को डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस बेनिफिट्स और ओटीटी के फायदे भी मिल रहे हैं.


इस प्लान में रोज मिलेगा इंटरनेट


आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत अभी भी 2,545 रुपये ही है, केवल इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है. इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5GB इंटरनेट दिया जाएगा और डेली डेटा लिमिट की समाप्ति के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर इस प्लान में यूजर को 547.5GB डेटा मिलेगा.


इस प्लान में मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स


आपको बता दें कि इस प्लान में जियो इंटरनेट के साथ-साथ और भी कई सारे बेनिफिट्स दे रहा है. डेली डेटा के साथ इस 2,545 रुपये के इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही, ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको सारे जियो ऐप्स, जैसे जियो क्लाउड, जियो म्यूजिक, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.


अगर आप भी जियो के इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जियो का यह ‘Happy New Year 2022’ ऑफर जियो के मोबाइल ऐप, ‘माइ जियो ऐप’ पर ही उपलब्ध है, इसे आप जियो की वेबसाईट से नहीं खरीद सकते हैं.