Lava ने अभी-अभी Lava Blaze Duo 5G लॉन्च किया है, जो कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है और Blaze सीरीज़ का हिस्सा है. इस फोन में दो स्क्रीन हैं. अक्टूबर में लॉन्च हुए Agni 3 के बाद यह दूसरा फोन है. इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में एक दूसरी AMOLED स्क्रीन पीछे की तरफ है, जिसे कंपनी Instascreen कहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या काम कर सकती है Instascreen?


Instascreen से आप कॉल ले सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं, पीछे के कैमरे से सेल्फी ले सकते हैं, और कई उपयोगी ऐप्स जैसे म्यूज़िक प्लेयर, स्टेप्स & कैलोरी ट्रैकर, वॉइस रिकॉर्डर, टाइमर, स्टॉपवॉच और वेदर का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Lava Blaze Duo 5G Camera & Battery


इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज है. इसमें 64MP का रियर कैमरा है, जिसमें Sony सेंसर है, और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. फोन Android 14 पर चलता है और इसमें कोई बेकार ऐप्स नहीं हैं. कंपनी ने जल्द ही Android 15 अपडेट देने का वादा किया है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Lava Blaze Duo 5G Price In India


Lava Blaze Duo 5G दो रंगों में आता है - नीला और सफेद. 6GB रैम वाले मॉडल की कीमत ₹16,999 है और 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत ₹17,999 है. ये फोन 20 दिसंबर से Amazon पर मिलना शुरू होगा. HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 20 से 22 दिसंबर तक इस फोन को खरीदने पर ₹2,000 की छूट मिलेगी.