Meta Layoffs Indian Story: नौकरी मिलन एक बहुत बड़ी बात है और सभी के लिए यह एक बेहद खुशी का मौका होता है, खासकर तब जब आपको किसी वर्ल्ड फेमस कंपनी में काम करने का मौका मिल जाए. सोचें कि अगर आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हों, काफी मेहनत के बाद आपको यह नौकरी मिल भी जाए लेकिन नौकरी मिलने के दो दिन के अंदर आपको पता चले कि आपको निकाल दिया गया है! यह आपको किसी बुरे सपने जैसा लग सकता है लेकिन बता दें कि यह एक शख्स की हकीकत है. मेजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स की पेरेंट कंपनी मेटा के लेऑफ (Meta Layoffs) की सच्ची घटना है ये..  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन पहले ही Meta में हुई थी इस भारतीय की ज्वाइनिंग


अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किसके बारे में बात कर रहे हैं तो बता दें कि यह अनहोनी एक भारतीय के साथ ही हुई है. हिमांशु (Himanshu) नाम के एक लड़के के साथ मेटा लेऑफ के तहत एक बहुत बड़ा मजाक हुआ है, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के इस एक फैसले ने हिमांशु की जिंदगी बदल दी.  


हिमांशु ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर, एक पोस्ट में इस किस्से के बारे में बताया. उन्हें जॉब शुरू किए दो ही दिन हुए थे जब मेटा लेऑफ के तहत उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया गया. इस नौकरी के लिए हिमांशु कनाडा शिफ्ट हुए थे और दो दिन के अंदर ही उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया गया. 


Mark Zuckerberg के फैसले ने एकदम से पलट दी जिंदगी


हिमांशु ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि इस फैसले का उनपर गहरा असर पड़ा है और ऐसे में वो उन सभी की परेशानी को समझते हैं जिन्हें इन लेऑफ में नौकरी से निकाला गया है. अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो अपनी कंपनी से 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर रहे हैं और ये लेऑफ मेटा के इतिहास के सबसे बड़े लेऑफ में से है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.