एक मॉडलिंग एजेंसी ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मॉडल्स और इंफ्लूएंसर्स के नखरे झेलने के बाद उसने एक AI मॉडल को बनाया है, जो ह्यूमन मॉडल जैसा शानदार काम कर सकता है और जानकर हैरानी होगी कि हर महीने 9 लाख रुपये तक कमाई कर रहा है. बता दें, बार्सिलोना की The Clueless नाम की मॉडलिंग एजेंसी ने देश की पहली प्रीमियम AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज को पेश करके तहलका मचा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसने किया क्रिएट


AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज को रुबेन क्रूज ने क्रिएट किया है. वेबसाइट की मानें तो इस AI इंफ्लूएंसर ने क्रांति ला दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह हर महीने 10 हजार यूरो (9 लाख रुपये) की कमाई कर रहा है. AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज की उम्र 25 साल है और गुलाबी रंग के बाल हैं.


इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स


इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 124,000 फॉलोअर्स हैं. AI क्रिएटर रुबेन क्रूज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एजेंसी को रियल मॉडल्स और इंफ्लूएंसर्स की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. उसके प्रोजेक्ट्स डिले या कैंसिल हो रहे थे और डिजाइन की वजह से उनके नखरे भी सहन करने पड़ रहे थे.


इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव


AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है. प्रोफाइल पर अब तक 56 फोटोज शेयर की जा चुकी हैं. पोस्ट में लोपेज को कॉकटेल पीने से लेकर जिम जाने तक की तस्वीरें हैं. तस्वीरों के जरिए उनकी लाइफस्टाइल को दिखाया जाता है. पोस्ट को अट्रैक्टिव करने के लिए एजेंसी फोटोशॉप का भी इस्तेमाल करती है. लोपेज का Fanvue पर भी प्रोफाइल में, जहां लोपेज को लॉन्जरी में भी देखा जा सकता है. बता दें, Fanvue सब्सक्रीप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म है, ठीक OnlyFans जैसा.


लाखों में हो रही कमाई


क्रिएटर क्रूज ने लोपेज की पर्सनेलिटी को बताया. उनको स्ट्रॉन्ग और दृढ़निश्चयी महिला के रूप में दिखाया गया है. वेबसाइट पर भी उनकी प्रोफाइल को शानदार बनाया गया है. इसके अलावा वो वीडियो गेम और फिटनेस में रुची रखती हैं. यह डिजिटल इंफ्लूएंसर शानदार कमाई कर रहा है. प्रति विज्ञापन वो हजार यूरो से ज्यादा की कमाई करता है और प्रति महीने 9 लाख रुपये की कमाई करता है.