जियो ने इस साल जुलाई में अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल का किराया बढ़ा दिया. एयरटेल और वी ने भी ऐसा ही किया. जियो ने किराया 15% तक बढ़ा दिया. इससे बहुत से लोग BSNL में चले गए क्योंकि BSNL के रिचार्ज सस्ते हैं. बाद में, जियो ने कुछ नए सस्ते रिचार्ज प्लान भी शुरू किए. जियो के पास अब 999 रुपये और 899 रुपये के दो रिचार्ज प्लान हैं, जो लगभग 90 दिन तक चलते हैं. हम इन दोनों प्लानों को देखेंगे और पता लगाएंगे कि कौन सा प्लान आपके लिए सबसे अच्छा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Rs 999 recharge plan 


यह रिचार्ज 999 रुपये का है और 98 दिन तक चलता है. इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे. अगर आप जियो के 5G नेटवर्क वाले इलाके में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. इस प्लान में आपको कुल 196GB डेटा मिलेगा.


Jio Rs 899 recharge plan 


यह रिचार्ज 899 रुपये का है और 90 दिन तक चलता है. इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे. इसके अलावा, आपको 20GB extra डेटा और 5G नेटवर्क वाले इलाके में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. इस प्लान में आपको कुल 200GB डेटा मिलेगा.


कौन सा प्लान सबसे बेस्ट?


जियो के 999 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान लगभग एक जैसे हैं. लेकिन इनमें दो बड़े फर्क हैं. 899 रुपये वाला प्लान 90 दिन का है और इसमें 200GB डेटा मिलता है. वहीं, 999 रुपये वाला प्लान 98 दिन का है और इसमें 196GB डेटा मिलता है.


तो, अगर आप 999 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो आपको 100 रुपये ज़्यादा खर्च करने होंगे, लेकिन आपको 4GB डेटा कम मिलेगा, जो 899 रुपये वाले प्लान में मिलता है. हालांकि, 999 रुपये वाला प्लान 8 दिन ज़्यादा चलता है, लेकिन अगर आपको 20GB extra डेटा चाहिए, तो आपको 98 रुपये extra देने होंगे. यह 20GB डेटा 899 रुपये वाले प्लान में फ्री में मिलता है.