जियोहॉटस्टार.कॉम वेबसाइट अब आधिकारिक तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम हो गई है. इंटरनेट डोमेन की रजिस्ट्रेशन जानकारी दिखाने वाली वेबसाइट 'WHOIS' के मुताबिक, ये डोमेन अब मुकेश अंबानी की वायाकॉम18 के नाम से रजिस्टर्ड है. ये डोमेन 20 सितंबर 2024 को रजिस्टर्ड हुआ था और 20 सितंबर 2026 तक वैध रहेगा. आखिरी अपडेट 2 दिसंबर 2024 को किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस की झोली में गिरा JioHotstar


अब जियोहॉटस्टार.कॉम वेबसाइट का पूरा हक वियाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है. मनीष पनुली इस डोमेन के लिए रजिस्ट्रार, एडमिन और टेक्निकल कॉन्टैक्ट के रूप में दिख रहे हैं. ये बदलाव हाल ही में हुए ट्रांसफर के बाद हुआ है, जिससे रिलायंस की मालिकी को पक्का कर दिया गया है. पहले कई महीनों तक इस डोमेन के मालिक को लेकर उलटफेर चल रहा था, लेकिन अब सब साफ हो गया है.



लंबा चला ड्रामा


जियोहॉटस्टार.com डोमेन का मालिक कौन है, इसको लेकर काफी उलझन रही. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह डोमेन भारत के दो बड़े ब्रांड्स, रिलायंस जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार से जुड़ा हुआ है. पहले ये डोमेन दिल्ली के एक इंजीनियर के पास था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे दुबई के दो भाई-बहन को दे दिया.


उस इंजीनियर ने कहा था कि उसने गलती से ये डोमेन रजिस्टर करवा लिया था. उसने कहा कि उसका कोई गलत इरादा नहीं था. लेकिन बाद में उसे कानूनी और व्यावसायिक दबावों के कारण डोमेन छोड़ना पड़ा. फिर दुबई के दो भाई-बहनों ने इस डोमेन को खरीद लिया, जिससे इस मामले में और उलझन पैदा हो गई.


कौन हैं मनीष पनुली?


जैसा कि बताया गया है, जियोहॉटस्टार.कॉम के WHOis रिकॉर्ड्स में अब Viacom18 Media Pvt. Ltd. के मनीष पनुली को रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल कॉन्टैक्ट के रूप में दर्शाया गया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, मनीष पनुली Viacom18 Media Private Limited में 16 साल से ज्यादा समय से सीनियर डायरेक्टर - डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन | बिजनेस इंटेलिजेंस | वेब/एंटरप्राइज ऐप्स के पद पर कार्यरत हैं.