सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक ने कहा कि नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स दोबारा कंपनी के बोर्ड में बतौर निदेशक शामिल नहीं होंगे. बताया जाता है कि फेसबुक ओरिजनल कंटेंट तैयार करने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली अश्वेत महिला होंगी अल्फोर्ड
फेसबुक ने कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में शामिल करने के लिए नामित किया जाएगा. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फोर्ड फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी.


पेग्गी के पास कई अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञता
वह गैर-लाभ संस्था चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुकी हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'पेग्गी उन विरले लोगों में शामिल हैं जिनके पास व्यवसाय प्रबंधन से लेकर उत्पादों के विकास के लिए वित्तीय संचालन तक कई अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञता है.'