HMD Global, जो कंपनी नोकिया-ब्रांड के नए मोबाइल फोन बनाती और बेचती है. उसने अब चीनी बाजार में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है, जिसे नोकिया 2660 फ्लिप (Nokia 2660 Flip) कहा जाता है. फोन की घोषणा पिछले महीने ग्लोबली की गई थी. नया लॉन्च किया गया Nokia 2660 Flip फीचर फोन, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, फ्लिप क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है. इसकी कीमत (Nokia 2660 Flip Price In India) 499 युआन (5,888 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में इसे 429 युआन (5,012 रुपये) के लिए पेश किया जा रहा है. आइए जानते हैं Nokia 2660 Flip के फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nokia 2660 Flip Specification


Nokia 2660 Flip में 240 x 320 पिक्सल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले है. फोन के पिछले हिस्से पर 120 x 160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 1.77 इंच का सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी है. डिवाइस यूनिसोक T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 48MB RAM और 128MB की आंतरिक मेमोरी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 0.3-मेगापिक्सेल या वीजीए कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी है.


Nokia 2660 Flip Features


कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 4.2 के साथ डुअल सिम सपोर्ट है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट है. सॉफ्टवेयर विभाग में, ICE इमरजेंसी कॉल सिस्टम के साथ एक्सेसिबिलिटी मोड के लिए सपोर्ट है.


Nokia 2660 Flip Battery


Nokia 2660 Flip का माप 18.9mm × 108mm × 55mm और वजन 123 ग्राम है. Nokia 2660 Flip 2.75-वाट-घंटे की रिमूवेबल बैटरी द्वारा संचालित है जो कंपनी के अनुसार, 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 26.6 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर