Geyser: सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है. इस सीजन में ज्यादातर घरों में पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोगों को लगता है कि लगता है कि उनका पुराना गीजर ठीक से काम नहीं करेगा. इसलिए ठंड शुरू होने से पहले कई लोग नया गीजर खरीदने का प्लान बनाते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है. आपका पुराना गीजर भी बिल्कुल नए की तरह काम कर सकता है. इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और पूरे सीजन गर्म पानी भी मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गीजर यूज करने से पहले करें ये काम


गीजर को साफ करें - गीजर के अंदर जमा होने वाली गंदगी और जंग गीजर की परफॉर्मेंस को कम कर देती है. इसलिए गीजर को साल में कम से कम एक बार साफ करना जरूरी है. आप गीजर को साफ करने के लिए किसी विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं या फिर खुद भी साफ कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - अपने आप कार्ट में आ जाएगा सामान, टेंशन खत्म कर देगा Swiggy Instamart का नया फीचर


गीजर का थर्मोस्टैट चेक करें - गीजर का थर्मोस्टैट पानी को गर्म करने का काम करता है. अगर थर्मोस्टैट खराब हो गया है तो गीजर ठीक से काम नहीं करेगा. इसलिए थर्मोस्टैट को नियमित रूप से चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदल दें.
गीजर का हीटर एलिमेंट चेक करें - हीटर एलिमेंट गीजर को गर्म करने के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता है. अगर हीटर एलिमेंट खराब हो गया है तो गीजर बिल्कुल भी काम नहीं करेगा. इसलिए, हीटर एलिमेंट को भी रेगुलरली चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदल दें.
गीजर का प्रेशर रिलीफ वाल्व चेक करें - प्रेशर रिलीफ वाल्व गीजर में ज्यादा दबाव बनने से रोकता है. अगर यह वाल्व खराब हो गया है तो गीजर फट सकता है. इसलिए, इस वाल्व को भी चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा दें.


यह भी पढ़ें - iPad और Mac के लिए Apple लाय एआई फीचर्स, जानें कैसे करेंगे आपकी मदद


गीजर का इंसुलेशन चेक करें - गीजर का इंसुलेशन गर्म पानी को गर्म रखने में मदद करता है. अगर इंसुलेशन खराब हो गया है तो गीजर को गर्म पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगेगा. इसलिए इंसुलेशन को भी चेक करवाना जरूरी है.