OnePlus Nord 2T के बाद India में लॉन्च हो रहा OnePlus 10RT! जानिए धमाकेदार फीचर्स
OnePlus 10RT India Launch: खबरों की मानें तो OnePlus Nord 2T के बाद कंपनी एक और नया स्मार्टफोन, OnePlus 10RT लॉन्च करने जा रही है, जिसमें आपको कई दिलचस्प फीचर्स मिल सकते हैं. आइए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
OnePlus 10RT Launch in India Expected Soon Check Specs: प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने कुछ दिन पहले ही एक नया स्मार्टफोन, OnePlus Nord 2T लॉन्च किया था. अब, खबरों की मानें तो ये कंपनी एक और स्मार्टफोन, OnePlus 10RT जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. आधिकारिक तौर पर तो इस बारे में जानकारी नहीं आई है लेकिन लीक्स के जरिए इस फोन के बारे में काफी कुछ पता लगा है. आइए जानते हैं कि OnePlus 10RT किन फीचर्स से लैस हो सकता है और इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है..
OnePlus Nord 2T के बाद लॉन्च होने जा रहा OnePlus 10RT
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, OnePlus 10RT के लॉन्च को लेकर स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन हमें इतना जरूर पता लगा है कि इस फोन को भारतीय BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. इस बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वनप्लस (OnePlus) आने वाले दिनों में OnePlus 10RT को इंडिया में लॉन्च (OnePlus 10RT India Launch) कर सकता है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) के अनुसार ये फोन भारत में इंटरनेट टेस्टिंग के लिए भी जा चुका है.
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा ये स्मार्टफोन
OnePlus 10RT को भारत की BIS Certification Website पर देखा गया है और डेटाबेस में इस फोन का मॉडल नंबर, CPH2413 है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) ने 91Mobiles से कन्फर्म किया है कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसको दो रंगों में उपलब्ध किया जाएगा. कंपनी की तरफ से तो नहीं लेकिन BIS की लिस्टिंग के जरिए इस फोन के फीचर्स के बारे में पता चला है.
OnePlus 10RT के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीक्स के मुताबिक OnePlus 10RT में आपको एक एमोलेड पैनल दिया जा सकता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. ये फोन ब्लैक और ग्रीन रंग में उपलब्ध हो सकता है. GSMArena की रिपोर्ट का यह कहना है कि OnePlus 10RT में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP क अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शमिल हो सकता है.
फिलहाल OnePlus 10RT की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि इस फोन के फीचर्स आदि के बारे में अब जल्द ही कंपनी से, आधिकारिक तौर पर सूचना मिल जाए.
ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.