OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 के साथ कुछ और गैजेट्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें OnePlus Pad 2 (टैबलेट), OnePlus Buds 3 Pro (ईयरबड्स) और OnePlus Watch 2R (स्मार्टवॉच) शामिल हैं. आइए इन डिवाइसों के फीचर्स और कीमतों पर एक नजर डालते हैं. ये सभी मॉडल Amazon, स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी हैं कीमत


OnePlus Watch 2R की कीमत ₹17,999 है.
OnePlus Pad 2 (टैबलेट) दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है - 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹39,999 है और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹42,999 है.
OnePlus Stylo 2 (पेन) की कीमत ₹5,499 है. इसके साथ इस्तेमाल होने वाला Smart Keyboard (स्मार्ट कीबोर्ड) भी है, जिसकी कीमत ₹8,499 है.
OnePlus Buds 3 Pro (ईयरबड्स) की कीमत ₹3,299 है.


OnePlus Pad 2 specs


वनप्लस ने अपना नया टैबलेट, OnePlus Pad लॉन्च कर दिया है, जो पहले से कई बेहतर फीचर्स के साथ आया है. इसे चीन में पहले OnePlus Pad Pro नाम से लॉन्च किया गया था. इस नए टैबलेट में 12.1 इंच की LCD 3K डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम के सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ चलता है. पुरानी मॉडल वाली ही 9,510mAh की धमाकेदार बैटरी इसमें भी है. साथ ही यह 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.


OnePlus Buds 3 Pro


वनप्लस ने भारत में OnePlus Buds 3 Pro को भी लॉन्च कर दिया है. यह ईयरबड्स 49dB तक का शोर कम करने की सुविधा और 12.4mm ड्राइवरों के साथ 4,000Hz तक की फ्रिक्वेंसी रेंज देता है. इसमें एक इक्वलाइज़र, पहनने का पता लगाने वाला सेंसर, फास्ट पेयर, डॉल्बी एटमॉस और जेन मोड एयर भी है. इसके अलावा, OnePlus Buds 3 Pro एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं, कैमरा शटर को कंट्रोल कर सकते हैं, हेडफोन से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और स्पैशियल ऑडियो का भी समर्थन करते हैं.


OnePlus Watch 2R


OnePlus ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच, OnePlus Watch 2R लॉन्च कर दी है. यह वॉच दो प्रोसेसरों, Snapdragon W5 और BES2700 के साथ चलती है और इसकी 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले बहुत शानदार है, जो हाई ब्राइटनेस मोड में 1,000 nits की चमक दे सकती है. पहले के मॉडल से हल्की होने के साथ-साथ, OnePlus Watch 2R 2.5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है और IP68 सर्टिफाइड भी है, यानी यह पानी और धूल दोनों से काफी हद तक सुरक्षित है.