Jio ने किया IPL का जुगाड़! लॉन्च किए 3 धुआंधार Plans, कम कीमत में रोज 3GB डेटा और इतना कुछ

Reliance Jio ने क्रिकेट फैन्स के लिए तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. 31 मार्च से IPL 2023 की शुरुआत होने जा रही है और जियो सिनेमा पर आईपीएल लाइव स्ट्रीम करेगा. ऐसे में जियो ने ज्यादा डेटा वाले 3 प्लान्स को पेश किया है. जियो अपने नए प्लान्स के साथ 40GB तक डेटा मुफ्त में दे रहा है ताकि लोग बिना डेटा की चिंता किए आईपीएल मैच देख सकें. आईपीएल 2023 का पहला मैच इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा, जो कि 31 मार्च को है. रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए तीन नए डेटा ऐड-ऑन पैक की भी घोषणा की है. आइए जानते हैं जियो के इन तीन प्लान्स में क्या-क्या मिलता है.

1/5

Jio Rs 999 prepaid plan

जियो के 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, Jio यूजर्स को 241 रुपये का वाउचर भी मुफ्त में मिलता है, जिसमें 40GB डेटा शामिल है. प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

2/5

Jio Rs 399 prepaid plan

जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें प्रतिदिन 3GB डेटा शामिल है. प्लान में 61 रुपये का मुफ्त वाउचर शामिल है और आपको 6GB अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

3/5

Jio Rs 219 prepaid plan

जियो के 219 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा जियो यूजर्स को 2GB मुफ्त डेटा देगा.

4/5

Jio ने नए क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान लॉन्च किए

कंपनी ने तीन नए डेटा-ऑन प्लान की भी घोषणा की. 222 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक 50GB डेटा प्रदान करता है और आपके मौजूदा प्रीपेड प्लान तक वैध रहेगा. 444 रुपये के Jio प्रीपेड प्लान में 60 दिनों की वैधता अवधि के साथ 100GB डेटा शामिल है. अंत में, 667 रुपये का Jio डेटा ऐड-ऑन पैक 150GB डेटा प्रदान करता है। इसे खरीदने के बाद यह 90 दिनों तक वैध रहेगा.

5/5

जियो के प्लान कब रहेंगे अवेलेबल

जियो ने पुष्टि की है कि उसकी नई प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स 24 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. यानी आज से इन प्लान्स का रिचार्ज कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link