Samsung ने दिया झटका! अब नए Smartphones के साथ नहीं मिलेगा Charger
सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobile) प्रेमियों को अब झटका लगने वाला है. कंपनी ने फैसला कर लिया है कि अब अपने सभी Samsung Galaxy Series के साथ चार्जर नहीं देगी. इस नए खबर के बाद लोगों के दिमाग में बस यही सवाल उठ रहा है कि मोबाइल कैसे चार्ज होगा? लेकिन कंपनी की दलील ये है कि लोगों को अब चार्जर नहीं चाहिए.
Samsung Galaxy Series पर कंपनी का बयान
कंपनी ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दुनियाभर के ज्यादातर Samsung Galaxy यूजर्स अपने पुराने एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल कर रही है. यूजर्स रिसाइकल को भी बढ़ावा दे रहे हैं. कंपनी यूजर्स के इस काम का सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy के साथ नहीं मिलेगा चार्जर
कंपनी ने साफ कर दिया है कि अब भविष्य में Samsung Galaxy के किसी भी नए हैंडसेट के साथ चार्जर नहीं मिलेगा.
Samsung Galaxy अब ईयरफोन भी नहीं देगी
सैमसंग ने ये भी कहा है कि अब से किसी भी नए हैंडसेट के साथ मुफ्त मिलने वाला ईयरफोन भी बॉक्स से हटा दिया गया है.
मिलेगा सिर्फ USB केबल
भले ग्राहकों को हैंडसेट के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा. लेकिन कंपनी ने सभी स्मार्टफोन्स के साथ एक USB-C केबल देने का फैसला किया है.
Apple ने की है शुरुआत
बताते चलें कि सबसे पहली बार Apple ने चार्जर नहीं देने की शुरुआत की है. कंपनी ने अपने नए iPhone 12 के साथ चार्जर नहीं दिया है. अब दूसरी कंपनियां भी लागत कम करने के लिए इसे अपना रही हैं.