PM मोदी का बड़ा ऐलान! 6G सर्विस होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसकी टाइमलाइन
6G Service: भारत में जल्द 5G टेलीकॉम सेवाएं शुरू होने जा रही हैं लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G सर्विसेज को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है जो भारतीय स्मर्टफोन यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है.
6G Service Timeline: भारत में 5जी सर्विसेज का ऐलान हो गया है और ज्यादातर कंपनियां इनकी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आपको बता दें कि 5जी सर्विसेज आने से पहले ही अब भारत में 6G सर्विस का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इस दशक के आखिर तक 6G सर्विसेज पेश करने की तैयारी में है. पीएम मोदी ने यह घोषणा ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022' ग्रैंड फिनाले के दौरान की. 5G सेवाएं सभी प्रमुख शहरों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच जाएंगी। सरकार का यह भी दावा है कि 5G सेवाएं सस्ती और सुलभ होंगी।
5G सर्विस इस दिन से हो रही हैं लॉन्च
भारत में 5G सर्विसेस की लॉन्च डेट सामने आ गई हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जल्द 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च कर दी जाएगी. हर भारतीय के लिए ये बड़ी खबर है क्योंकि 5G सर्विस शुरू होने के बाद कई फायदे मिलने वाले हैं. लॉन्चिंग के बाद दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार दो से तीन साल में देश के हर हिस्से में ये सेवाएं पहुंच जाएंगी।
ये है 5जी स्मार्टफोन्स की खासियत
5जी स्मार्टफोन्स आपको हाई स्पीड में डाउनलोड करने की सहूलियत देते हैं, ये 10Mb/s से 50Mb/s से बहुत तेज है जो आमतौर पर 4G नेटवर्क द्वारा पेश किया जाता है.
इतना ही नहीं आपको पता होना चाहिए कि 5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं, इंटरनेट से आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आम स्मार्टफोन से नहीं कर पाते थे.
आप बिना किसी बफरिंग के आपके स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 4K और यहां तक कि 8K वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
5G में 4G की तुलना में अधिक नेटवर्क क्षमता है, ऐसे में 4G नेटवर्क की तुलना में अधिक डिवाइस और लोग 5G नेटवर्क का उपयोग करके कनेक्ट कर सकते हैं.
4जी स्मार्टफोन में आपको शायद कॉल ड्रॉप की समस्या आती होगी लेकिन 5जी नेटवर्क के साथ आपको ये समस्या पेश नहीं करनी पड़ेगी जो एक बड़ी बात है और भारतीयों को इसे एक्सपीरियंस करने में मजा आएगा.
ऑडियो क्वॉलिटी जो 4जी फोन्स में कॉल करने के दौरान कई बार खराब हो जाती थी 5जी फोन में आपके साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं आने वाली है.
अगर बात करें कीमत की तो 4जी फोन की तुलना में 5जी फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी, दरअसल इनकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है.