Realme का ये स्मार्टफोन 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज! डिजाइन देखकर कहेंगे- कितना मस्त है...
Realme GT 5 बहुत जल्द चीन में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है. टिपस्टर ने फोन के डिजाइन को दिखा दिया है. यह दिखने में काफी जबरदस्त लग रहा है. आइए जानते हैं Realme GT 5 में और क्या मिलने वाला है...
Realme कुछ ही दिन में चीन में एक धमाकेदार फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Realme GT 5 होगा. रिपोर्ट्स में फोन के स्पेक्स का खुलासा हो गया है. लीक हुए रेंडर और TENAA इमेज से फोन के डिजाइन का भी पता चल गया है. विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर लीक रेंडर से फोन के सामने के डिजाइन का पता चल चुका है. आइए जानते हैं Realme GT 5 में क्या खास मिलने वाला है...
Realme GT 5 Design
जो इमेज लीक हुई है, उससे पता चलता है कि फोन के पंच होल डिस्प्ले में काफी थिन बेजल्स होंगे. फोन के नीचे की तरफ एक सिम स्लॉट, एक माइक्रोफोन और यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर मिलेगा. ऐसा लगता है कि फोन में प्लास्टिक फ्रेम की बजाय मैटेलिक फ्रेम होगा. टिपस्टर का दावा है कि इसके बेजल्स काफी पतले होंगे. टिपस्टर ने फोन की तुलना वनप्लस ऐस 2 प्रो और रेडमी K60 अल्ट्रा से की. उनका कहना है कि बाकी फ्लैशिप फोन्स के मुकाबले इसकी बनावट काफी अच्छी लगती है.
Realme GT 5 Specs
Realme GT 5 में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले होगा जो 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. जैसा कि कंपनी ने पहले पुष्टि की है कि जीटी 5 की घोषणा इस महीने चीन में की जाएगी. लेकिन फोन ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च होगा, इसको लेकर कोई बात नहीं की गई है.
Realme GT 5 Battery
Realme GT 5 दो बैटरी वेरिएंट के साथ आ सकता है. एक 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी और दूसरा 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित होगा, उसक 24 जीबी तक रैम और 1GB तक स्टोरेज के साथ पावर देगा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल (सोनी IMX890) + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल के कैमरे होंगे. वहीं सामने की तरफ 16MP का कैमरा होगा.