Realme: साल 2024 में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने बेहतरीन फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं. इसी कड़ी में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्केट में उतार सकती है. हालांकि, अभी तक स्मार्टफोन के नाम के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Realme 12 Pro और 12 Pro Plus फोन हो सकता है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme Teaser
Realme ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के पेरिस्कोप जूम कैमरे को दिखाया है. टीजर में "No Periscope, No Flagship" जैसे टैग के साथ फोन को टीज किया गया है. फोन का नाम तो पता नहीं चला है, लेकिन संभावना है कि Realme 12 Pro और 12 Pro Plus में पेरिस्कोप जूम कैमरा देखने को मिल सकता है. कंपनी इस कैमरा के जरिए iPhone, Samsung को टक्कर दे सकती है. 


Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus Specifications
डिजाइन की बात करें तो Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus डिवाइस में बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. टिपस्टर के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट और एड्रेनो जीपीयू मिलने की उम्मीद है, जो ऑक्टा-कोर 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड होगा. Realme 12 Pro में Sony IMX709 सेंसर द्वारा संचालित 32MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है. वहीं, Realme 12 Pro+ में 3X ऑप्टिकल जूम वाला 64MP का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. यह ओम्निविजन OV64B सेंसर सपोर्ट से लैस हो सकता है. 


Realme 12 Pro और 12 Pro Plus में AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. दोनों डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. 


Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus की कीमत
Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus दोनो स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन, उम्मीद की जा रह है कि ये मिड बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकता है.