Redmi A3 Launched In India: शाओमी ने भारत में Redmi A3 लॉन्च कर दिया है. यह Redmi A सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो कि कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन होते हैं. यह 2023 के Redmi A2 और 2022 के Redmi A1 का अपग्रेड है. भारत पहला देश है जहां ये फोन आया है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास है और इसकी कीमत कितनी है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi A3 Specifications


Redmi A3 भले ही कम कीमत वाला फोन है, लेकिन दिखने में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा लगता है. इसकी पीछे की तरफ बड़ा गोल कैमरा और कांच या चमड़े जैसा डिज़ाइन है. इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 


Redmi A3 Camera


Redmi A3 में पीछे की तरफ 8MP का मेन कैमरा और एक छोटा 0.08MP का सेंसर है. आगे की तरफ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. इसमें बाकी कम कीमत वाले फोन की तरह ही 3.5mm हेडफोन जैक और मेमोरी कार्ड लगाने की जगह है. साथ ही, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और नया USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. ये फोन इंटरनेट के लिए 4G नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसे 10W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.


Redmi A3 Price in India


3GB RAM और 64GB स्टोरेज - ₹7,299 
4GB RAM और 128GB स्टोरेज - ₹8,299
6GB RAM और 128GB स्टोरेज - ₹9,299


आप इसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं: नीला, काला और हरा. पहले दो रंगों में पीछे का भाग कांच जैसा है, जबकि हरे रंग में चमड़े जैसा डिजाइन है. यह फोन 23 फरवरी से Mi.com, Flipkart और पूरे देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.