How to Avoid Remote Access Scam: रिमोट एक्सेस स्कैम एक तरह का साइबर हमला है जिसमें स्कैम आपके कंप्यूटर या मोबाइल को दूर से कंट्रोल करने के लिए आपसे परमिशन मांगते हैं. वे ऐसा आमतौर पर आपको टेक्निकल मदद प्रदान करने या आपके डिवाइस को ठीक करने का झांसा देकर करते हैं. एक बार जब वे आपके डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं, तो वे आपकी पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी और अन्य सेंसिटिव डेटा चोरी कर सकते हैं. आइए आपको इससे बचने का तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिमोट एक्सेस स्कैम कैसे काम करता है?


स्कैमर आपसे कॉन्टैक्ट करते हैं - स्कैमर आपको फोन कॉल, ईमेल या टेक्स्ट मैसेज भेजकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. वे खुद को किसी कंपनी की टेक्निकल टीम से बता सकते हैं.
प्रॉब्लम के बारे में बता सकते हैं - वे आपको बताएंगे कि आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में कोई समस्या है, जैसे कि वायरस या मैलवेयर.


यह भी पढ़ें - 4G, 5G के बाद अब 6G की रेस में भारत, टॉप 6 देशों में बनाई जगह


रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर - ठग आपको एक रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं ताकि वे आपके डिवाइस को दूर से ठीक कर सकें.
डिवाइस कंट्रोल - एक बार जब आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं, तो वे आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. वे आपकी फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं, आपके बैंक अकाउंट में भी लॉग इन कर सकते हैं और आपके पैसे चोरी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Google के खिलाफ आए कोर्ट के फैसले पर Sunder Pichai ने तोड़ी चुप्पी, बताया आगे का प्लान


रिमोट एक्सेस स्कैम से कैसे बचें?


अनजाने नंबरों से आने वाले कॉलों का जवाब न दें - अगर आपको किसी अनजाने नंबर से कॉल आता है और वे आपको तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश करते हैं, तो सावधान रहें.
सावधानी बरतें - अगर आपको कोई ईमेल या टेक्स्ट मैसेज मिलता है जिसमें किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करने के लिए कहा गया है, तो सावधानी बरतें. 
डिवाइस को अप-टू-डेट रखें - सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर हो. 
पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें - अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि आपके बैंक अकाउंट की जानकारी या क्रेडिट कार्ड नंबर, किसी के साथ शेयर न करें.