Samsung Galaxy M55 Launched In India: सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और फोन शामिल कर लिया है - Samsung Galaxy M55. ये नया फोन AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 5000 mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M55 की कीमत, फीचर्स और स्पेक्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy M55 Price In India


Samsung Galaxy M55 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है:
8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 26,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज: 29,999 रुपये
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 32,999 रुपये


ये फोन दो रंगों में आता है - डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन. आप इसे ऑनलाइन Amazon.in और Samsung India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तौर पर, कंपनी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है.


Samsung Galaxy M55 specs


Samsung Galaxy M55 में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है. यह AMOLED डिस्प्ले बहुत तेज स्क्रॉल (120Hz रिफ्रेश रेट) और धूप में भी अच्छी visibility (1000 nits) देने का वादा करती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है जो बहुत तेज परफॉर्मेंस देता है, साथ ही 8GB RAM भी है जिससे आप आसानी से कई ऐप चला सकते हैं. स्टोरेज के लिए भी आपको 256GB की जगह मिलती है, और जरूरत पड़े तो और भी बढ़ाई जा सकती है. यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा करती है.


Samsung Galaxy M55 में खास हार्डवेयर वाला Samsung Knox Vault दिया गया है जो आपके फोन को सुरक्षित रखता है. फोटो लेने के लिए इसमें तीन कैमरे पीछे और एक आगे की तरफ दिया गया है. पीछे का मेन कैमरा 50MP का है और सेल्फी कैमरा भी 50MP का दमदार है. तस्वीरों को और बेहतर बनाने के लिए एक अतिरिक्त कैमरा भी है. इसके अलावा, इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन में ही लगा है और 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.