Samsung Galaxy S24 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को बड़ी और बेहतरी स्क्रीन, दमदार बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा है. स्मार्टफोन निर्मातां कंपनी Samsung अपने यूजर्क के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया लाती रहती है. अब कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Ultra को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. अभी तक ये फोन टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम ब्लैक कलर्स में मिलता है. लेकिन, अब कंपनी ने इस डिवाइस को टाइटेनियम येलो कलर में पेश किया है. इसकी तस्वीर सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. कंपनी का कहना है कि यह नया रंग खरीदारों को ज्यादा ऑप्शन देता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S24 Ultra Features
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत गैलेक्सी AI है. इसमें कई एआई फीचर्स शामिल हैं जैसे कि सर्किल टू सर्च, जेनरेटिव टेक्स्ट, लाइव ट्रांसक्राइब और लाइव ट्रांसलेशन आदि. सर्च टू सर्च फीचर को अब तक का सर्च करने का सबसे नायाब तरीका माना जा रहा है. Galaxy S24 Ultra कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो प्रीमियम और मजबूत टाइटेनियम बॉडी के साथ आता है. इसमें 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है. बेजेल्स पहले से पतले हैं और ब्राइटनेस 2600 निट्स तक जाती है, जोकि Galaxy सीरीज में सबसे ज्यादा है. इसमें विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी और 1Hz से 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है.


यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर पर चलता है जो बेहतर परफॉर्मेंस, कम गर्म होना और ज्यादा बैटरी लाइफ देने का वादा करता है. इसमें नया गैलेक्सी AI फीचर है जो टेक्स्ट जेनरेशन की सुविधा देता है, साथ ही कॉल ट्रांसलेशन और एआई फोटो और वीडियो एडिटिंग भी कर सकता है. 


यह डिवाइस 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें पीछे चार कैमरे हैं - एक नया 50MP 5x टेलीफोटो सेंसर, एक 200MP वाइड कैमरा OIS के साथ, एक 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा OIS के साथ और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. साथ ही आगे की तरफ 12MP का डुअल पिक्सल कैमरा है. नया प्रोविजुअल इंजन और क्वाड टेली सिस्टम इमेज प्रोसेसिंग और जूम को बेहतर बनाते हैं. कम रोशनी में भी अच्छी फोटो खींची जा सकती है. Galaxy S24 Ultra नई टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण है और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक नया स्टैंटर्ड सेट करता है.