Samsung Galaxy Watch 5 with Wireless Charging Specs Leaked: हमारे आस-पास कई सारे स्मार्ट गैजेट्स हैं जो काफी काम के हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. अगर आप स्मार्टवॉच (Smartwatch) के शौकीन हैं तो हम आपको बता दें कि विश्वसनीय ब्रांड सैमसंग (Samsung) जल्द ही एक नई स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च करने जा रहा है. आइए इस नई डिवाइस के फीचर्स और लॉन्च के बारे में जानते हैं.. 


सैमसंग लॉन्च कर रहा है नई स्मार्टवॉच 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी दिनों से सैमसंग की नई स्मार्टवॉच, Samsung Galaxy Watch 5 के बारे में खबरें सामने आ रही हैं. जहां आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टवॉच के लॉन्च को लेकर सूचना नहीं आई है लेकिन खबरों की मानें तो सैमसंग की ये नई स्मार्टवॉच एक सीरीज की तरह, इस साल अगस्त में लॉन्च की जा सकती है. इसे 40mm और 44mm, दो साइज में लॉन्च किया जा सकता है और इस बार Samsung Galaxy Watch 5 का कोई 'क्लासिक' मॉडल नहीं होगा. 


लीक हुए स्मार्टवॉच के फीचर्स 


जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन लीक्स के जरिए इस वॉच के फीचर्स के बारे में पता लगा है. Samsung Galaxy Watch 5 Series को एफसीसी (FCC) सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है, जहां से इसके फीचर्स  को लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वेबसाइट के हिसाब से Samsung Galaxy Watch 5 Series का SM-R910 मॉडल 44mm वाला वेरिएंट है और SM-R900 इस वॉच का 40mm वाला वर्जन है. इस सीरीज में SM-R920 मॉडल नंबर Samsung Galaxy Watch 5 Pro का बताया जा रहा है. 


Samsung Galaxy Watch 5 में मिलेगी वायरलेस चार्जिंग!


एफसीसी (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट के हिसाब से Samsung Galaxy Watch 5 Series यानी इस सीरीज के सभी मॉडल्स 10W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. पहले आ चुकी रिपोर्ट्स के हिसाब से Samsung Galaxy Watch 5 के 40mm वाले वर्जन में 276mAh की बैटरी दी जा सकती है और 44mm वाला मॉडल 397mAh बैटरी के साथ आ सकता है.  


Samsung Galaxy Watch 5 के बाकी फीचर्स 


आपको बता दें कि लिस्टिंग के हिसाब से Samsung Galaxy Watch 5 Series के मॉडल 2.4GHz और 5GHz WiFi को सपोर्ट करेंगे, इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया जाएगा और इसके कुछ मॉडल्स में एनएफसी (NFC) सपोर्ट भी दिया जा सकता है. इन सभी फीचर्स के बारे में जानकर फैन्स काफी खुश हैं और यह उम्मीद कर रहे हैं कि इनको सैमसंग (Samsung) जल्द कन्फर्म भी कर दे.


आशा करते हैं कि सैमसंग (Samsung) जल्द ही इस स्मार्टवॉच सीरीज के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट को आधिकारिक तौर पर जारी कर दे.