Samsung ने इस साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कुछ काफी सस्ते थे तो कुछ की कीमत लाख के पार थी. हर सेगमेंट में सैमसंग के स्मार्टफोन्स को पसंद किया गया है. अब कंपनी अगले साल की शुरुआत में गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन पेश करेगी. उनमें से एक Galaxy A34 है. इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. काफी वक्त से हम इस डिवाइस के साथ-साथ आने वाले A सीरीज के अन्य फोन के बारे में सुन रहे हैं. बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर Galaxy A34 नजर आया है. जिससे कुछ फीचर्स का पता चला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy A34 को गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है. मॉडल नंबर SM-A346N के साथ फोन को स्पॉट किया गया है. यह साउथ कोरियन वैरिएंट है. फोन में क्या मिलने वाला है. आइए जानते हैं. 


Galaxy A34 Specs


लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 6GB RAM मिलने वाली है. फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है. इसके अलावा फोन Android 13 पर चलने वाला है.


Galaxy A34 Features


Galaxy A34 शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन होगा. सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षणों में लगभग 778 अंक और 2332 अंक प्राप्त करने में सक्षम है. फोन नए डिजाइन में वाला है. बाकी आए मॉडल्स के मुकाबले इसको अलग डिजाइन में उतारा जाएगा.  फोन में वर्टिकल अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. जिसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा अल्ट्रा वाइड यूनिट और मैक्रो लेंस होगा. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं