Smart TV: आज के समय लगभग सभी घरों में स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मनोरंजन का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. स्मार्ट टीवी आम टीवी के मुकाबले पतले होते हैं. लेकिन, यह क्वालिटी के मामले में आम टीवी से बेहतर होते हैं. इनमें अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इस्तेमाल होने के साथ-साथ स्मार्ट टीवी खराब भी होते हैं. इसलिए स्मार्ट टीवी को साफ करना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर सही तरीके से साफ न किया गया तो इसकी स्क्रीन खराब हो सकती है. इसलिए टीवी को साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट टीवी साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान 


टीवी को बंद करके प्लग निकाल दें - साफ करने से पहले हमेशा टीवी को बंद कर दें और प्लग निकाल लें. इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा नहीं होता.


यह भी पढ़ें - 9 जनवरी को धूम मचाने को तैयार यह स्मार्टफोन, 6 हजार से कम में मिलेंगे धांसू फीचर्स


माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें - टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. यह कपड़ा नरम होता है और स्क्रीन को खरोंच नहीं लगाता.
कपड़े को हल्का गीला करें - माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का गीला करके टीवी की स्क्रीन साफ कर सकते हैं. बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें. 
कोलिन का इस्तेमाल -  आप स्क्रीन को साफ करने के लिए कोलिन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्क्रीन चमक जाएगी. 


यह भी पढ़ें - क्या कोई आपकी जानकारी के बिना यूज कर रहा है आपका आधार कार्ड? ऐसे लगाएं पता


कैमिकल का इस्तेमाल न करें - टीवी की स्क्रीन पर किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल न करें. इससे स्क्रीन खराब हो सकती है.
हल्के हाथों से साफ करें - टीवी की स्क्रीन को बहुत जोर से न रगड़ें. हल्के हाथों से धीरे-धीरे साफ करें.