Upcoming Smartphone Launch In Jan-Feb 2023: साल 2022 खत्म होने वाला है और कई कंपनियों ने घोषणा की है कि वो साल 2023 की शुरुआत में अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं. जनवरी और फरवरी में कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप पुराना स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं और नया खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारी सलाह है कि थोड़ा और इंतजार कर लें. क्योंकि नए साल में कई ऐसे फोन्स पेश होने वाले हैं, जो आपको कम कीमत में धांसू फीचर्स ऑफर करेंगे. अगले साल की शुरुआत में Redmi Note 12 Series, OnePlus 11 5G और iQOO 11 5G लॉन्च होने वाला है. आइए जानते हैं लॉन्च डेट और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 12 series


Redmi Note 12 Series 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. जिसमें 3 मॉडल्स (Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+) होंगे. यह मिड-रेंज स्मार्टफोन्स होंगे. फोन में 6.67-इंच FHD+ OLED 120Hz डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ और 900nits तक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है. फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. Pro और Pro+ में 200MP का शानदार कैमरा मिलेगा. वहीं वैनिला मॉडल में 64MP का कैमरा होगा. 


OnePlus 11 5G


OnePlus 11 5G को 7 फरवरी को पेश किया जाएगा. फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट होगा. फोन के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. 5G फोन 100W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. खबर है कि फोन में 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 मुख्य कैमरा और 32MP का टेलीफोटो सेंसर होगा. तीसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. OnePlus 11 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. 


iQOO 11 5G


iQOO 11 5G ऐसा तीसरा फ्लैगशिप फोन होगा, जो साल की शुरुआत में पेश होगा. कंपनी 10 जनवरी को फोन को लॉन्च करेगी. iQOO 11 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट होगा. इसके अलावा 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा कैमरा देखें तो इसमें 50MP+8MP+13MP का कैमरा मिल सकता है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं