Snapchat New Features: स्नैपचैट एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है जो उनके काफी काम आते हैं. अब स्नैपचैट कंपनी ने बिजनेस और विज्ञापनदाताओं के लिए नए टूल्स लाए हैं. हम जिन टूल्स की बात कर रहे हैं उनका नाम ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) और मशीन लर्निंग (ML) है. इन नई टेक्नोलॉजी की मदद से कंपनियां स्नैपचैट पर अपने ब्रांड को बेहतर तरीके से पेश कर सकेंगी और प्रमोट कर सकेंगी. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्नैपचैट ने पेश किया AR एक्सटेंशन 


स्नैपचैट ने AR एक्सटेंशन पेश किया है. इसकी मदद से विज्ञापनदाता अपने विज्ञापनों में AR लेंस और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें डायनामिक प्रोडक्ट एड्स, स्नैप एड्स आदि शामिल हैं. इसका मतलब है कि विज्ञापन देखने वाले लोग उस विज्ञापन में दिख रहे प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से देख और परख सकेंगे. 


ML टूल


इसके अलावा स्नैपचैट एक और नया फीचर ला रहा है, जिसका नाम एमएल फेस इफेक्ट्स फीचर है. इससे ब्रांड खुद अपने प्रोडक्ट के लिए खास फिल्टर बना सकेंगे. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कंपनियां जल्दी से फिल्टर बना सकती हैं और अपने प्रोडक्ट्स को लोगों को आजमाने का मौका दे सकती हैं. 


भेजे हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे यूजर 


इसके साथ ही इंस्टैंट मैसजिंग प्लेटफॉर्म स्नैपचैट जल्द ही एक और नया अपडेट ला रहा है. इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. ये मैसेज एडिटिंग फीचर इस समय समय इंस्टाग्राम, व्टाट्सऐप जैसे ऐप्स में काफी पॉपुलप हो रहा है. हालांकि, ये फीचर सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो स्नैपचैट प्लस के सब्सक्राइबर हैं. यूजर्स के पास मैसेज भेजने के 5 मिनट बाद तक उसे एडिट करने का समय होगा. अगर रिसीवर ने मैसेज देख लिया है तो फिर उसे एडिट नहीं किया जा सकेगा.