Smartphone Addiction: आजकल लोग बहुत ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी नींद, मानसिक स्वास्थ्य और रिश्ते खराब हो रहे हैं. स्पेन सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और एक नया नियम बनाया है.  अब स्पेन में बिकने वाले सभी फोन पर एक चेतावनी होगी, जैसे सिगरेट के पैकेट पर होती है. इस चेतावनी से लोगों को ज्यादा फोन इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में पता चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेन सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, पैनल डिजिटल सेवाओं पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनियों की वकालत करता है, जो यूजर्स को अत्यधिक उपयोग और हानिकारक संदर्भ के जोखिमों के बारे में सचेत करता है. प्रस्ताव के अनुसार, ये चेतावनियां सिगरेट पैकों पर की तरह काम करेंगी, हालांकि कम कठोर होंगी. चेतावनियां स्मार्टफोन की लत के संभावित खतरों के बारे में एक स्पष्ट अनुस्मारक प्रदान करेंगी. रिपोर्ट कुछ ऐप्स या प्लेटफॉर्म तक पहुंचने पर सावधानी बरतने वाले संदेश प्रदर्शित करने की भी सिफारिश करती है, जिसका उद्देश्य अधिक सचेत उपयोग को प्रोत्साहित करना है.


क्या होगा चेतावनी में?


रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल से छोटे बच्चों को फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. तीन से छह साल के बच्चों को बहुत कम फोन का इस्तेमाल करना चाहिए. 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सिर्फ फोन का इस्तेमाल करना चाहिए, सोशल मीडिया का नहीं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा फोन या टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे ऐप्स जो बच्चों को तुरंत रिजल्ट दिखाते हैं, उनके सीखने पर बुरा असर डाल सकते हैं. स्कूलों को बच्चों को पुराने तरीके से पढ़ाना चाहिए, न कि सिर्फ ऐप्स के जरिए.


रिपोर्ट कहती है कि बहुत ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से लोगों की मानसिक सेहत खराब हो रही है. इसलिए डॉक्टरों को लोगों से पूछना चाहिए कि वे कितना फोन इस्तेमाल करते हैं. अगर किसी को ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की आदत है, तो डॉक्टर उन्हें सलाह दे सकते हैं.


ऑस्ट्रेलिया के नए नियम के बाद स्पेन एक्शन में


स्पेन सरकार ने एक नया नियम बनाने की बात कही है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने भी बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है. ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से छोटे बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. स्पेन में भी कुछ ऐसे ही नियम बन सकते हैं.