भारत में इस Smartphone की ऐसी दीवानगी! लोगों ने बना दिया नंबर-1 फोन, धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग
best selling phone in India: 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 पिछले साल की चौथी और अंतिम तिमाही में भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बन गया है. इस अवधि के दौरान यह सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था.
2022 में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. पिछले साल iPhone 14 सहित कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. लेकिन 2021 के एक स्मार्टफोन की दीवानगी देखने को मिली. 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 पिछले साल की चौथी और अंतिम तिमाही में भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बन गया है. इस अवधि के दौरान यह सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था.
Q4 2022 में iPhone 13 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
काउंटरपॉइंट रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है. Q4 2022 के दौरान, iPhone 13 डिस्काउंटेड अमाउंट और डील्स की मदद से काफी सस्ता हुआ. भारतीयों को दिवाली और दशहरे के सीजन के दौरान सेल का फायदा मिला. फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा और कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन छूट के साथ दिया गया.
Top-5 Budget Smartphones Of 2022
मार्केट में त्यौहारी सीजन के दौरान iPhone 13 काफी लोकप्रिय था. बेस मॉडल ने 4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया. अगर बजट स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो Galaxy M13, Samsung Galaxy A04s, Realme C35, और Redmi A1 ने भी 2022 की चौथी तिमाही में 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की.
Top-5 Smartphones Under 15000
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट और क्रोमा पर iPhone 13 की कीमत 50 हजार रुपये हो गई थी. इस डील का फायदा लोगों को मिला. अगर 15 हजार रुपये वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स की बात करें तो Realme C11, Oppo A54, Samsung Galaxy M12, Redmi Note 10s और Redmi 9A टॉप पर थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं