Wall Mounted Room Heater: ठंड का सीजन भारत में आ चुका है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए रजाई-कम्बल निकाल लिए हैं. लेकिन रूम हीटर ही लोगों को राहत देता है. लेकिन रूम हीटर को जमीन पर रखना रिस्की हो जाता है. खासकर तब जब घर में बच्चे हों. साथ ही हीटर जगह भी घेरता है. लेकिन ठंड से बचने के लिए दूसरा चारा भी क्या है. आज हम आपको ऐसे हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो AC की तरह दीवार पर टंग जाता है और कम बिजली में कड़कड़ाती ठंड में भी गर्मी देता है. इस हीटर को ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इस Wall Mounted Room Heater के बारे में....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sunday Living Outdoor Heater


यह Wall Mounted Room Heater 3 पावर सेंटिगं के साथ आता है. इसको ऐसी की तरह कम, मीडियम या फिर हाई पर चला सकते हैं. अगर आप बेडरूम में इस हीटर को चला रहे हैं तो लो मोड पर आराम से चला सकते हैं. अगर रूम ज्यादा बड़ा है तो हाई पर चला सकते हैं. यह 12 घंटे के टाइमर के साथ आता है. यानी आप रिमोट कंट्रोल के जरिए टाइम सेट कर सकते हैं.


अगर आप ऑफिस या रेस्टोरेंट में लगाना चाह रहे हैं तो बता दें यह वॉटरप्रूफ है. यानी पानी में भी खराब नहीं होने वाला है. यह काफी मजबूत और स्टाइलिश नजर आता है. यानी दीवार पर काफी अच्छा लगेगा. इसमें स्विंग भी मिलता है. यानी यह गर्म हवा को हर जगह पर देगा. हीटर को एल्यूमीनियम अलॉय केसिंग मिलती है और अंदर कार्बन फाइबर ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है. यह सिर्फ ब्लैक रंग में आता है.


Sunday Living Outdoor Heater Price In India


Sunday Living Outdoor Heater की लॉन्चिंग प्राइज वैसे तो 29,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से 24,324 रुपये में खरीदा जा सकता है. हीटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है. अगर आप Amazon Pay ICICI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 महीने तक 4,054 रुपये देने होंगे.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं