Swiggy एक फूड डिलीवरी सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप की मदद से लोग अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करते हैं और ऑर्डर करने के थोड़ी देर बाद खाना उनके घर पर डिलीवर हो जाता है. अब कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहती है. Swiggy अब खाने-पीने के अलावा स्पोर्टस और एंटरटेनमेंट के बिजनेस में भी उतरने की तैयारी कर रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy ने की घोषणा
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 3 दिसंबर को एक नई कंपनी बनाने की घोषणा की है. यह नई कंपनी स्पोर्ट्स टीम मैनेजमेंट, टैलेंट डेवलपमेंट, इवेंट ऑर्गनाइजेशन और ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदने जैसी गतिविधियों में शामिल होगी. इस कदम से कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रही है.


Zomato को चैलेंज 
इस नए कदम से Swiggy सीधे तौर पर हाल ही में लॉन्च हुई Zomato की District ऐप और इस सेगमेंट के जाने माने प्लेयर Bookmyshow को टक्कर देगा. जोमैटो ने हाल ही में Paytm Insider को खरीदकर District ऐप लॉन्च किया था. यह ऐप मूवी टिकट बुकिंग, स्पोर्ट्स इवेंट्स, लाइव परफॉर्मेंस और स्टेकेशन जैसी सर्विसिस देती है. 


यह भी पढ़ें - डेंगू-मलेरिया से इंश्योरेंस दे रही ये App, मात्र 59 रुपये में 1 लाख का कवर


इस नई कंपनी में Swiggy ने सिर्फ एक लाख रुपये का निवेश किया है.  इस नई कंपनी का काम स्पोर्ट्स टीम खरीदना, मैनेज करना, खिलाड़ियों को तैयार करना, स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित करना और खेल के मैदानों का संचालन करना होगा.


यह भी पढ़ें - ये डिटेल्स डालते ही पता चलेगा कब तक चलेंगी आपकी सांसें, जानें कैसे सब बता देती है 'मौत की घड़ी'


स्विगी का मकसद
हालांकि, Swiggy ने अभी तक अपनी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की रणनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह साफ है कि कंपनी जोमैटो को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. स्विगी का मकसद भारत के बढ़ते एंटरटेनमेंट मार्केट में अपनी जगह बनाने का है.