Tata Group manufacturing iPhones: हाल ही में आईफोन 14 को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है, लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ऐसी जानकारी सामने आई है कि देश की दिग्गज कंपनी  टाटा ग्रुप (Tata Group) एप्पल (Apple) के ताईवान बेस्ड सप्लायर विस्ट्रॉन कोर्प (Wistron) के साथ भारत में ज्वाइंट वेंचर शुरू करने को लेकर बातचीत कर रही है. जानकारी के अनुसार Wistron के साथ मिलकर टाटा ग्रुप भारत में मैन्युफैकचरिंग प्लांट शुरू करने की तयारी में नजर आ रही है. अगर ऐसा होता है तो भारत में iPhone की कीमत काफी कम हो सकती है और ग्राहक मेड इन इंडिया आईफोन चलाने का आनंद ले पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी समय से है भारत में iPhone की मैन्युफैकचरिंग की चर्चा


काफी समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि भारत में ही iPhone तैयार किया जा सकता है, ऐसा होने के पीछे कई कारण है दरअसल भारत में आईफोन की कीमत काफी ज्यादा है और अगर भारत में ही इनका निर्माण शुरू हो जाता है तो इनकी कीमत में भारी कटौती देखने को मिलेगी जिसके बाद आईफोन लोगों के बजट में आसानी से फिट हो सकेगा और उनकी जेब पर बोझ पहले से कम होगा. अगर ऐसा हो जाता है तो टाटा देश की पहली कंपनी होगी जो आईफोन को तैयार करेगी. 


कब तक शुरू हो सकता है भारत में आईफोन का प्रोडक्शन 


ऐसा माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले दो महीनों में ही कंपनी भारत में भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन करने लगेगी और भारतीयों को किफायती कीमत में आईफोन मिल पाएंगे. बता दें कि चीन पर निर्भरता कम की जा सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी भारत में भी आईफोन का प्रोडक्शन शुरू करना चाहती है. अगर ऐसा होगा तो भारतीयों के लिए ये खुशखबरी से कम नहीं होगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर