Tech Tips: आजकल हर कोई अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद करता है. लोग अक्सर फोन से फोटो और वीडियो लेना पसंद करते हैं. साथ ही कई सारे ऐप्स भी डाउनलोड कर लेते हैं. इसके साथ ही लोग फोन में जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी फोन में ही रखते हैं. लेकिन, अगर आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को मैनेज नहीं करते हैं, तो एक समय बाद जगह खत्म हो ही जाती है. जब आपको कोई जरूरी फोटो लेनी होती है या कोई ऐप डाउनलोड करना होता है, लेकिन जगह न हो तो ये काफी परेशानी वाली बात होती है. इतना ही नहीं कम स्टोरेज की वजह से फोन (चाहे एंड्रॉयड हो या आईफोन) धीमा भी चलने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन में ज्यादा जगह कैसे बनाएं?


फोन में स्टोरेज की समस्या को दूर करने के कई तरीके हैं. आप चाहें तो क्लाउड स्टोरेज ले सकते हैं या फिर फोन की कैशे साफ कर सकते हैं. इसके अलावा जो फोटो और वीडियो अब आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स में फोटो और वीडियो शेयर करने का चलन काफी बढ़ गया है. ये ऐप्स काफी जगह ले लेती हैं. इसलिए व्हाट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड फीचर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है.


व्हाट्सऐप पर हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजे जाते हैं, जिससे स्टोरेज जल्दी भर जाता है. लेकिन, व्हाट्सऐप में आप ये सेट कर सकते हैं कि कौन सी चीजें मोबाइल डेटा, वाई-फाई पर या रोमिंग के दौरान ऑटोमैटिक डाउनलोड होंगी. इससे आपको फोन में स्पेस को मैनेज करने में मदद मिलेगी. यह काफी आसान है और आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.  


व्हाट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड कैसे सेट करें


1. सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें.
2. फिर Settings में जाकर Storage and data ऑप्शन पर जाएं.
3. यहां Media auto-download सेक्शन में जाएं.
4. यहां आपको When using mobile data, When connected on Wi-Fi, When roaming तीन ऑप्शन मिलेंगे. 
5. हर ऑप्शन में आप चुन सकते हैं कि फोटो, ऑडियो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को ऑटोमैटिक डाउनलोड करना है या नहीं. 
6. इस तरह से आप व्हाट्सऐप पर डेटा डाउनलोड को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने फोन में स्टोरेज की बचत कर सकते हैं