न्यू ईयर पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno अपने यूजर्स के बड़ा तोहफा लेकर आ सकती है. दरअसल, कंपनी की ओर से एक नए डिवाइस का अनावरण किया गया है, जिसका नाम Tecno Spark 20 Pro+ है. स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच इसके स्पेसिफिकेशंस चर्चा का विषय बने हुआ हैं. आपको बता दें कि टेक्नो नवंबर महीने में टेक्नो स्पार्क 20 सीरीज लेकर आई थी. साथ ही कंपनी ने इस महीने दो स्मार्टफोन मार्केट में उतारे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tecno Spark 20 Pro+  की झलक
Tecno की साइट पर इस स्मार्टफोन के डिजाइन रिवील किया गया है. साथ में डिवाइस के बारे में डिटेल भी शेयर की गई है. हालांकि, फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. आइए आपको फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


Tecno Spark 20 Pro+ Specifications
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ देखने को मिलेगा. डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा और अन्य कैमरा लैंस के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. 


मिली जानकारी के मुताबिक फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन में एपल के डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर देखने को मिल सकता है. यह स्मार्टफोन Lunar Frost, Temporal Orbits, Radiant Starstream और Magic Skin 2.0 Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.