Twitter Jobs: हजारों कर्मचारियों को निकालने के बाद अब दिलदार बने मस्क, कर दी खुश करने वाली बात
Twitter Layoff: रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया कि नई नौकरियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को तवज्जो दी जाएगी. सीईओ के अनुसार, टेक्सास में कंपनी का हेडक्वॉटर्स रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था.
Elon Musk Networth: ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई की छंटनी के बाद कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने नया ऐलान किया है. मस्क ने कहा कि अब कंपनी में छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्ति होगी. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के साथ एक बैठक में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और सेल्स में भर्ती कर रहा है.
उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा. रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया कि नई नौकरियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को तवज्जो दी जाएगी. सीईओ के अनुसार, टेक्सास में कंपनी का हेडक्वॉटर्स रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था. यह टेक्सास के साथ कैलिफोर्निया में भी हो सकता है. मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अगर हम हेडक्वॉटर्स को टेक्सास ले जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इससे यह संदेश जाएगा कि ट्विटर वामपंथी से दक्षिणपंथी हो गया है, जो मामला नहीं है. उन्होंने कहा, यह ट्विटर का दक्षिणपंथी अधिग्रहण नहीं है. यह ट्विटर का एक उदारवादी अधिग्रहण है.
ब्लू टिक योजना को रोका
दूसरी ओर, एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर 'ब्लू टिक' को नए तरह से पेश करने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और लोगों को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कहा था कि ब्लू टिक आठ अमेरिकी डॉलर महीने पर मिलेगा. यह बैज ट्विटर पर किसी शख्स या संगठन को वेरिफाई करता है.
मस्क ने सोमवार को ट्वीट में कहा, 'नकली खातों को रोकने में भरोसा कायम होने तक ब्लू टिक को नए तरह से पेश करने की योजना को रोका जा रहा है. शायद लोगों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया जाएगा.'
ब्लू टिक को लेकर उनकी शुरुआती योजना के बारे में यह चिंता जताई गई थी कि यूजर्स नकली खाते बना सकते हैं, और खुद को राजनीतिक नेताओं, सांसदों, समाचार संगठनों के रूप में पेश कर सकते हैं और प्रमाणित बैज खरीद सकते हैं. ऐसे में भ्रामक सूचना फैलने की आशंका पैदा हो जाएगी.
(इनपुट- IANS-PTI)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर