iPhone 15 से पंगा लेने आ रहा Vivo का सबसे धमाकेदार Smartphone! Vivo में दिखी झलक
Vivo X100 Series को 13 नवंबर को चीन में लॉन्च कर देगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने टीजर को लॉन्च कर दिया है. उन्होंने वीबो पर एक कमर्शियल टीजर शेयर किया है.
iPhone 15 के आने के बाद वीवो ने भी कमर कंस ली है. वो अपना सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Vivo X100 Series होगा. कंपनी ने 13 नवंबर को सीरीज को चीन में लॉन्च कर देगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने टीजर को लॉन्च कर दिया है. उन्होंने वीबो पर एक कमर्शियल टीजर शेयर किया है, जिसमें फोन के फीचर्स को बताया गया है.
Vivo X100 Specs
इस फोन में कई प्रमुख विशेषताएं हैं, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट और ज़ीस एपीओ सुपर-टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. सुपर-टेलीफोटो लेंस लो लाइट में भी शानदार क्वालिटी वाली इमेज प्रदान करने का वादा करता है.
X100 प्रो में वीवो की स्व-विकसित V3 इमेज चिप भी होगी, जिसे कैमरा प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह चिप इमेज एडिटिंग, AI-इनेबल्ड फीचर्स और अन्य कार्यों को तेज करने में मदद करेगी.
Vivo X100 Expected Price
Vivo X100 चार रंगों में उपलब्ध होगा: काला, सफेद, नीला और नारंगी. यह यूजर्स को अपनी पसंद के रंग का चयन करने की अनुमति देता है. Vivo X100 के बेस वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (45,688 रुपये) होगी. यह Xiaomi 14 सीरीज़ की ही शुरुआती कीमत के बराबर है. यह एक अच्छा संकेत है कि Vivo X100 एक शक्तिशाली और किफायती विकल्प है.
सीरीज में X100, X100 Pro और X100 Pro+ शामिल हैं. X100 और X100 Pro को 13 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा, जबकि X100 Pro+ को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.