Voter ID Card Image Update: आपका वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह मतदाता के रूप में पहचान प्रमाण के रूप में काम करता है. कई बार वोटर आईडी कार्ड में फोटो खराब प्रिंट हो जाती है. ऐसे में फोटो को अपडेट कराने के लिए आपको घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादातर लोगों को इसका प्रोसेस नहीं पता होता है, ऐसे में वो सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने में लग जाते हैं, ऐसा ना करना पड़े इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड में फोटो को अपडेट किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन फोटो अपडेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:


1.सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं.
2.होम पेज पर Voter Services टैब पर क्लिक करें.
3.Correction in Voter ID पर क्लिक करें.
4.अब Voter ID Number दर्ज करें.
5.यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है, तो My Voter ID Number is not available पर क्लिक करें.
6.अब Next बटन पर क्लिक करें.
7.अब आपको अपनी Personal Information दर्ज करनी होगी.
8.Photo पर क्लिक करें.
9.अब Upload Photo पर क्लिक करें.
10.अब Submit बटन पर क्लिक करें.
11.आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा. आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आप Track Your Application टैब पर जा सकते हैं.


फोटो अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:


1.पासपोर्ट आकार का फोटो
2.आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र
3.फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया में लगने वाला समय:


फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया में लगभग 15-30 दिन लगते हैं.


ध्यान दें:


1.फोटो का आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए.
2.फोटो का रिजॉल्यूशन 300 dpi से अधिक होना चाहिए.
3.फोटो में आपकी चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए.
4.यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड में कोई अन्य जानकारी अपडेट करवाने की आवश्यकता है, तो आप Correction in Voter ID टैब पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.