Is Whatsapp Accessing Microphone: हाल ही में जाने-माने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Instant messaging app WhatsApp) पर बड़ा आरोप लगा है. खबरों की मानें तो व्हाट्सएप बैकग्राउंड में आपके फोन का माइक्रोफोन ऐक्सेस (microphone access) कर रहा है. यह आरोप एक इंजीनियर द्वारा लगाया गया है. इसके बाद से दुनिया का ध्यान इस मामले की ओर गया. आरोप लगाने वाले शख्स ने इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इंजीनियर के अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी कंपनी से इसकी शिकायत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा है? अगर आपको शंका है कि व्हाट्सएप आपका माइक्रोफोन ऐक्सेस (microphone access) कर रहा है तो तुरंत इसे चेक करें. इसके लिए यहां एक आसान-सा तरीका बताया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से आपको पता चल जाएगा कि आखिर सच क्या है?



व्हाट्सएप सेटिंग से बनेगा काम


आपको सबसे पहले अपने फोन में जाकर व्हाट्सएप की सेटिंग ओपन करनी है. सेटिंग ओपन करने के बाद व्हाट्सएप के प्राइवेसी में जाने के लिए क्लिक करना है. प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग में जाने के बाद यहां आपको माइक्रोफोन यूज करने वाले सभी ऐप्स की टाइमलाइन को देखना है. यहां आपको पता चल जाएगा कि क्या आपका व्हाट्सएप माइक्रोफोन यूज कर रहा है या नहीं. इस टाइमलाइन के जरिए आप जान सकते हैं कि जब आप माइक्रोफोन नहीं यूज कर रहे थे, तब भी क्या व्हाट्सएप आपका माइक्रोफोन को इस्तेमाल कर रहा था.



इन यूजर्स के साथ ज्यादा दिक्कत


अगर आप Android-12 या उसके ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब इस तरह की दिक्कत आपको देखने को मिलेगी. शिकायत मिलने के बाद व्हाट्सएप ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. व्हाट्सएप का कहना है कि यह किसी बग की वजह से हुआ होगा. इस मामले के बाद से कंपनी पर प्राइवेसी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए हैं.