GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- यूपी का सबसे विकसित गांव कौन सा है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
Trending Photos
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- यूपी का सबसे विकसित गांव कौन सा है?
उत्तर प्रदेश में कुल कितनी ग्राम पंचायत हैं
उत्तर प्रदेश की पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 57,691 ग्राम पंचायत हैं. 56,642 पंचायत भवन हैं.
यूपी का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बसा गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गांव कहा जाता है, यहां की आबादी 1 लाख 20 हजार से अधिक है.
यूपी में 2024 में कितने ब्लॉक हैं?
उत्तर प्रदेश में 75 जिलों में 822 ब्लॉक हैं।
यूपी में कुल कितने गांव हैं?
2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार यूपी में 106747 गांव हैं.
उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित गांव कौन सा है?
उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित गांव गहमर है जो गाजीपुर जिले में आता है.
भारत के किस राज्य में सबसे अधिक गांव है?
देश में सबसे ज्यादा गांव वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. यूपी में कुल 106747 गांव हैं.
और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? यहां मिलेंगी उत्तर प्रदेश से जुड़ी रोचक जानकारियां!
और पढ़ें- GK Quiz: यूपी में डोमराजा का महल कहां है? उत्तर प्रदेश से जुड़े इन सवालों का दें जवाब!