WhatsApp ला रहा है Instagram जैसा नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस शेयर करने का अंदाज
Whatapp Instagram Like Feature: व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट अपडेट में Instagram की तरह नए इंटरेक्टिव फीचर्स ला रहा है. अब आप अपने स्टेटस में स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. नए फीचर्स काफी मजेदार हो सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
WhatApp New Feature: व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट अपडेट में Instagram की तरह नए इंटरेक्टिव फीचर्स ला रहा है. अब आप अपने स्टेटस में स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन स्टिकर्स में "Add Yours" वाला ऑप्शन होगा, जिससे आप अपने दोस्तों से सवाल पूछ सकेंगे और उनसे जवाब मांग सकेंगे. ये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
WhatsApp के नए इंटरैक्टिव फीचर
WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट अपडेट में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से स्टेटस अपडेट के लिए नए इंटरैक्टिव फीचर पेश कर रहा है. ये फीचर्स पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जैसा है. व्हाट्सएप पर आने वाले नए फीचर से स्टेटस अपडेट और भी ज्यादा इंटरेक्टिव हो जाएंगे. आप अपनी तस्वीर या वीडियो शेयर कर सकते हैं और फिर दूसरों से उसी थीम पर कंटेंट शेयर करने के लिए कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Google ला सकता है AI से कॉल उठाने वाला फीचर, अपने आप उठ जाएगा फोन, जानें कैसे
यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान
WhatsApp इस नए फीचर के साथ अपनी प्राइवेसी को भी ध्यान में रख रहा है. अगर कोई यूजर "Add Yours" स्टिकर का इस्तेमाल करता है, तो दूसरे यूजर्स को पता नहीं चलेगा कि किसने ये ट्रेंड शुरू किया था या और किन लोगों ने क्या शेयर किया है. व्हाट्सएप अपने स्टेटस अपडेट फीचर को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. अब आप स्टेटस पर लाइक भी कर सकते हैं और जल्द ही आपको प्रोफाइल पिक्चर पर ग्रीन सर्कल के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि किन लोगों ने आपका स्टेटस देखा है.
यह भी पढ़ें - Google Photos में आया नया अपडेट्स पेज, ऐसे करेगा यूजर की मदद, जानें फायदे
कब आएगा यह फीचर?
इस नए फीचर से व्हाट्सएप पर लोगों की एक्टिविटी बढ़ सकती है. लोग अब सिर्फ टेक्स्ट और इमेज शेयर करने के अलावा और भी क्रिएटिव हो सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ इंटरेक्ट कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का यह स्टिकर फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है. यह फीचर यूजर्स के लिए भविष्य में आने वाले अपडेट्स में शामिल होने की उम्मीद है.