Trending Photos
Google Maps ने एक नया फीचर लाया है, जिससे भारत में लोग अब हवा की क्वालिटी की जानकारी रियल-टाइम में देख सकेंगे. यह नया फीचर अब 40 से ज़्यादा देशों में काम कर रहा है और प्रदूषण के स्तर जैसी जानकारी देता है, जो सर्दियों में बढ़ जाता है. ऐप के 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने आस-पास या जाने वाली जगह की हवा की क्वालिटी देख सकेंगे और उसके हिसाब से बाहर जाने का फैसला ले सकेंगे. यह फीचर यूजर्स को रियल-टाइम प्रदूषण डेटा और उपयोगी टिप्स देगा, और हर घंटे अपडेट होगा, ताकि जानकारी एकदम सही हो.
Google Maps AQI Feature
Google Maps में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ट्रैकर हरे (स्वस्थ) से लेकर गहरे लाल (बहुत ज़्यादा प्रदूषित) रंगों का इस्तेमाल करके हवा की सफाई को दिखाता है. यूजर्स आसानी से अपने इलाके की हवा की सफाई देख सकते हैं. यह फ्री फीचर Google Maps के मोबाइल और वेब दोनों वर्ज़न पर उपलब्ध है.
Google Maps का नया AQI ट्रैकर हवा की सफाई को 0 से 500 तक के नंबरों से दिखाता है. जैसे-जैसे यह नंबर बढ़ता जाता है, हवा की गुणवत्ता खराब होती जाती है. अगर नंबर 50 से कम है तो हवा साफ है, 101 से 200 के बीच है तो हवा थोड़ी गंदी है, और अगर 300 से ऊपर है तो हवा बहुत गंदी है.
कैसे यूज करें फीचर?
Google Maps को अपडेट करें: अपने फोन या कंप्यूटर पर Google Maps का नया वर्ज़न होना चाहिए.
जगह खोजें: सर्च बार में उस जगह का नाम डालें जिसकी हवा की क्वालिटी देखनी है.
लेयर्स आइकन दबाएं: जगह दिखने के बाद, सर्च बार के नीचे "लेयर्स" आइकन (एक दूसरे के ऊपर रखे हुए चौकोर बॉक्स) पर दबाएं.
"Air Quality" चुनें: दिखने वाले ऑप्शन्स में से "Air Quality" चुनें.
ध्यान रखें कि यूजर्स मैप पर कहीं भी टैप करके उस जगह की हवा की सफाई देख सकते हैं. Google Maps का AQI फीचर यूज़र्स को दुनिया भर में किसी भी जगह की हवा की सफाई देखने देगा. इसका मतलब है कि यूज़र्स किसी भी जगह की ताज़ा हवा की सफाई की जानकारी देख सकते हैं, चाहे वे खुद उस जगह पर हों या नहीं.