अब WhatsApp में एक नया चैटिंग पार्टनर आ गया है. यह नीला गोला आपके सारे सवालों का जवाब जानता है. मानो आपके पास एक नया दोस्त आ गया हो जो हमेशा आपके साथ बात करने के लिए तैयार रहता है. खबरों के मुताबिक कंपनी अब इस फीचर को और ज्यादा बेहतर बना रही है. अब व्हाट्सएप को यह नीला गोला आपको बर्थडे, डाइट प्लान, पसंद-नापसंद याद दिलाएगा. आइए आपको बताते हैं कि कैसे. व्हाट्सएप का यह नया फीचर आपके जीवन को और अधिक आसान और सुविधाजनक बना देगा. अब आपको अपने जन्मदिन, डाइट प्लान या किसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को याद रखने की जरूरत नहीं होगी. यह सब कुछ मेटा एआई आपके लिए याद रखेगा. इसके अलावा, यह आपको नई चीजें सीखने और अपने जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp Chat Memory Feature


अब मेटा व्हाट्सएप के लिए Meta AI पर नया चैट मेमोरी फीचर तैयार कर रहा है. इसका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को और एनरिच करना है. यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेस में है. अगर यह आएगा तो आपकी हर चीज याद रखेगा और याद भी दिलाता रहेगा.


पता होगी आपकी हर एक चीज


WABetaInfo के अनुसार, Meta AI अब आपकी पसंद-नापसंद और आदतें याद रख सकेगा. जैसे कि आपका जन्मदिन, आपको कौन सा खाना पसंद है और आपको किस चीज़ से एलर्जी है. इस जानकारी की मदद से Meta AI आपको बेहतर सुझाव दे पाएगा. मान लीजिए आप कोई खाना खाने का सुझाव मांगते हैं, तो Meta AI आपको पहले से ही पता होगा कि आपको कौन सा खाना पसंद नहीं है या आपको किससे एलर्जी है. इस तरह Meta AI आपके लिए एक बेहतर सहायक की तरह काम करेगा.


कब आ सकता है ये फीचर?


WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर Meta AI पर सेव्ड डेटा पर पूरा कंट्रोल रखने में सक्षम होंगे. यूजर किसी भी समय डेटा को अपडेट या हटा सकते हैं. चैट मेमोरी फीचर को व्हाट्सएप बीटा के एंड्रॉइड वर्जन 2.24.22.9 में देखा गया है. हालांकि, Meta ने अभी तक इस फीचर की रिलीज डेट या उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.