WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप एक बहुत ही यूजफुल ऐप है. दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका यूज करते हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सएप पर लोगों का पर्सनल डेटा होता है इसलिए प्राइवेसी का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए कई फीचर्स देती है. लेकिन, कई लोगों को इनके बारे में पता नहीं होता. हम आपको चार ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी प्राइवेसी को मजबूत करने में मदद करेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां मिलेंगी ये सेटिंग्स
इन सेटिंग्स को एक्सेस करने के लिए आपको व्हाट्सएप खोलना होगा. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां आप प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको Privacy checkup का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. यहीं पर आपको चारों ऑप्शंस मिल जाएंगे. 


पहला ऑप्शन 
पहले ऑप्शन में आपको यह तय करने की सुविधा मिलेगी कि कौन आपसे कॉन्टैक्ट कर सकता है. आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप्स में जोड़ सकता है. आप अनजान लोगों से आने वाली कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो भी यहां से कर सकते हैं. 


दूसरा ऑप्शन 
दूसरे ऑप्शन में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. आप यह तय कर पाएंगे कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकता है. कौन आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है. साथ ही आप रीड रिसीप्ट को भी कंट्रोल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - 10 दिनों में Google Maps से हुए 2 एक्सीडेंट, हादसों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान


तीसरा ऑप्शन 
तीसरे ऑप्शन में आपको डिफॉल्ट मैसेज टाइमर को सेट करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप को भी कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. 


यह भी पढ़ें - डेटा डिलीट करने के बाद भी फुल है मेमोरी, जानें स्टोरेज क्लियर करने का आसान तरीका


चौथा ऑप्शन 
चौथा ऑप्शन आपको व्हाट्सएप अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित करने की सुविधा देता है. इसमें आप व्हाट्सएप खोलने के लिए फिंगरप्रिट या फेस लॉक को सेटअप कर सकते हैं. इसके साथ ही आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन को भी सेट कर सकते हैं.