नई दिल्ली: अगर Redmi Note 10 खरीदने की प्लेनिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. कंपनी ने इस Smartphone की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बार कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद यह पहले की तुलना में अधिक महंगा हो गया है. इससे पहले भी अप्रैल में Redmi Note 10 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा किया गया था. दोनों वेरिएंट्स की कीमत 500 रुपये बढ़ाई गई थी. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 11,999 रुपये में उतारा गया था. इसे बाद में बढ़ा कर 12,499 रुपये कर दिया गया. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई एमोलेड डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. लेकिन ये भी बता दें, यह बढ़ोत्तरी Redmi Note 10 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल में किया गया है.  आइए आपको बताते हैं Redmi Note 10 की नई कीमत.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 10 की नई कीमत
Redmi Note 10 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद यह स्मार्टफोन 14,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. जबकि इसकी कीमत 14,499 रुपये थी. बता दें कि 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अभी भी 12,499 रुपये की कीमत में लिस्टेड है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, Amazon और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.


फोन के फीचर
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन पर आधारित है.


ये भी पढ़ें, Headphone के जैक में आ रही कोई दिक्कत? तो झट से करें ये उपाय, होगी आसानी


कैमरा
इसमें 48MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर मौजूद है. जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है.


बैटरी
इसमें पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.