Advertisement
trendingPhotos926601
photoDetails1hindi

Headphone के जैक में आ रही कोई दिक्कत? तो झट से करें ये उपाय, होगी आसानी

जिस तरह से फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है वैसे ही हैडफोन या फिर इयरफोन के बिना भी हम रह नही सकते. अक्सर किसी से बात करनी हो, गानें सुनने हो, कोई वीडियो देखना हो. हम हैडफोन का इस्तेमाल किए बिना नहीं रह पाते. ऐसे में हैडफोन या उसके जैक में किसी भी तरह की परेशानी हो तो गुस्सा आ जाता है. तो आइए हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने फोन के हैडफोन जैक को घर बैठे आराम से ठीक कर सकते हैं.

हो सकती गंदगी

1/5
हो सकती गंदगी

कई बार स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल के चलते स्मार्टफोन के हैडफोन जैक में काफी गंदगी जमा हो जाती है, इसीलिए इससे बचने के लिए आपको एक नियमित अंतराल पर अपने स्मार्टफोन के हैडफोन जैक में कॉटन बड या रुई से अपने हैडफोन जैक को साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि ये गंदगी भी आपके हैडफोन को स्मूथली चलने से रोक सकती है. सावधानी रखने वाली बात यह है कि कॉटन बड या रुई में कभी भी किसी प्रकार का लिक्विड यूज नहीं करना चाहिए.

सेटिंग्स को जरूर देखें

2/5
सेटिंग्स को जरूर देखें

कई बार घर के बच्चे फोन को इस्तेमाल करने के दौरान अनजाने में ही सेटिंग्स से छेड़छाड़ कर देते हैं, जिससे कि हमारे हैडफोन की फंक्शनलिटी प्रभावित हो जाती है. तो अचानक से हैडफोन जैक से आवाज न आने की स्थिति में आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग जरूर चेक करनी चाहिए.

 

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

3/5
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कई बार ऐसा होता है कि आपका फोन ब्लूटूथ के जरिए किसी और डिवाइस से कनेक्ट हो गया होता है और आप परेशान हो जाते हैं कि आवाज क्यों नहीं आती. वैसे आजकल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के चलते मल्टी डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने वाले स्मार्टफोन भी मार्केट में आ गए हैं, लेकिन आपको अपने स्मार्टफोन को चेक करना पड़ेगा.

हैडफोन जैक में नमी

4/5
हैडफोन जैक में नमी

यूं तो अब स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेन्स आते है लेकिन फिर भी आपको अपने स्मार्टफोन को पानी से दूर रखना चाहिए. कई बार गीले हाथो से इस्तेमाल या बारिश के नमी के चलते हमारा हैडफोन जैक सही से काम नहीं करता. अगर ऐसा है तो आपको इस नमी को दूर करना चाहिए. इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको लो या मीडियम मोड़ पर ही ड्रायर को चलाना चाहिए वरना ज्यादा हीट आपके स्मार्टफोन को डैमेज भी कर सकता है.

दूसरी डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें

5/5
दूसरी डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें

अगर कोई और डिवाइस आपके फोन से कनेक्टेड है तो उसे डिस्कनेक्ट करें और फिर आप अपने प्रोग्राम का ईयरफोन के जरिए लुत्फ उठा सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़