नई दिल्ली: शाओमी (Xiaomi) बहुत जल्द भारतीय बाजार में रेडमी S सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी 20 मई को Redmi Note 7S लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में Redmi Note 7 Pro  जैसा 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. भारत में पहली बार Xiaomi एस सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनू जैन ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसके ज्यादातर फीचर Redmi Note 7 जैसे होंगे, मसलन डॉट ड्रॉप नॉच, ग्लास बॉडी.



Xiaomi का बड़ा फैसला, केवल भारत और चीन में बिकेगा यह शानदार स्मार्टफोन


Redmi Note 7S की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, Redmi Note 7 जैसे फीचर होने की वजह से माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी उसी रेंज में हो सकती है. Redmi Note 7 की कीमत 9999 रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 11999 रुपये है. Redmi Note 7 Pro की कीमत 13999 रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16999 रुपये है.


(Redmi Note 7 Pro फाइल फोटो)

शाओमी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारतीय बाजार कंपनी के लिए बहुत अहम है. इसलिए, कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है. पिछले दिनों एक टीज में दावा किया गया था कि कंपनी बहुत जल्द  Redmi K20 को लॉन्च करेगी. इसके अलावा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में Poco F1 भी लॉन्च किया जाएगा.