Anti-Theft Technology For Smartphones: स्मार्टफोन्स इतने महंगे हो गए हैं कि चोरों का टारगेट भी यही रहते हैं. फोन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चोरी हुए फोन का वापिस मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है. फोन चोरी होने से डेटा और प्राइवेसी का खतरा भी हो सकता है. Meizu Technology के एंटी थेफ्ट पेटेंट का ऑथोराइजेशन इस समस्या का समाधान हो सकता है. यह लोगों का फोन चोरी होने से बचाएगा और व्यक्तिगत जानकारी को भी सुरक्षित रखेगा. आइए जानते हैं इस टेक्नोलॉजी के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन चोरी होने से बचाएगी यह टेक्नोलॉजी


Meizu Technology ने एंटी-थेफ्ट तकनीक बनाई और उसका पेटेंट ग्रांड कर दिया गया है. इस पेटेंट से चोरी हुए फोन और डेटा चोरी पर लगाम लगाई जाएगी. पेटेंट स्पेक्स बताता है कि एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है. फोन के मालिक को इस टेक्नोलॉजी को एक्टिव करना होगा. उसके बाद स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी और सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे दूसरा यूजर फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. 


फोन का लगाएगा पता


इस टेक्नोलॉजी को दूसरी तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन का मालिक इंटरनेट की मदद से फोन की लोकेशन का भी पता लगा सकता है. यह तकनीक तभी काम आएगी जो स्क्रीन ब्लैक न हुई हो और सिम कार्ड लॉक न हुआ हो.


Meizu Technology की इस टेक्नोलॉजी से लोगों की बड़ी टेंशन खत्म हो जाएगी. यह डेटा और आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ फोन का पता लगाने का भी काम करता है. यह तकनीक कब तक स्मार्टफोन्स में आएगी.अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं