Tv Actress Education: टीवी पर अनपढ़ दिखने वालीं बहुएं असल जिंदगी में हैं खूब पढ़ी-लिखी, `अनुपमा` की डिग्री देख हो जाएंगे हैरान!
Popular Tv Actress: टीवी पर अनपढ़ बहुओं का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रियल लाइफ में खूब पढ़ी-लिखी होती हैं. आइए, यहां जानते हैं `अनुपमा` से लेकर `दयाबेन` तक, ये एक्ट्रेसेस कितनी एजुकेटेड हैं.
Tv Actress Educational Qualifications: अनुपमा से लेकर दयाबेन तक, ये टीवी के वो पॉपुलर किरदार हैं जिन्होंने अपने यूनीक अंदाज और दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़ने वाली अदाकारी दिखाई है. जब भी पॉपुलर टीवी बहुओं की बात आती है लोग अपना काम-धाम साइड करके टीवी स्क्रीन से जुड़ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी पर अनपढ़ दिखने वालीं ऑडियंस की फेवरेट बहुएं रियल लाइफ में कितनी पढ़ी-लिखी हैं. अगर नहीं, तो यह खबर आप ही के लिए है...
रुपाली गांगुली: अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी स्क्रीन पर कम पढ़ी-लिखी बहू के रूप में दिखाई देती हैं. लेकिन असल में एक्ट्रेस ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री ले रखी है.
मेघा चक्रवर्ती: इमली सीरियल के करंट ट्रैक में में लीड निभाने वालीं एक्ट्रेस कलकत्ता के जाने-माने कॉलेज से ग्रेजुएट हैं औऱ कई बंगाली फिल्में और शोज में काम कर चुकी हैं.
दिशा वकानी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दयाबेन का किरदार निभाकर फेमस हुईं दिशा वकानी ने रियल लाइफ में गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से ड्रमैटिक आर्ट्स में डिग्री ली है.
शुभांगी अत्रे: भाभी जी घर पर हैं सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री ली है.
देवोलीना भट्टाचार्जी: साथ निभाना साथिया सीरियल में जिया मानक को रिप्लेस करके गोपी बहू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
जिया मानक: साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के किरदार में लैपटॉप धोकर फेमस होने वालीं एक्ट्रेस जिया मानक रियल लाइफ में गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है.
सुम्बुल तौकीर: इमली सीरियल में लीड निभा चुकीं इमली यानी सुम्बुल तौकीर केवल 19 साल की हैं और वह एक जाने-माने प्राइवेट इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर रही हैं. बता दें, सुम्बुल तौकीर ने मोनिका वर्मा की एक्टिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है.
जरूर पढ़ें-