एक साथ लीजिए कैम्पिंग और एडवेंचर का मजा, टूर के लिए ये जगह हैं परफेक्ट
Place for Camps: बहुत से लोग अब ऐसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं जहां वे कैंपिंग के साथ-साथ एडवेंचर (Adventurous destinations) को भी एन्जॉय कर सकें. आइए जानें, कुछ ऐसी ही खास जगहों के बारे में.
नई दिल्ली: Camp in the Himalayas: देश में घूमने के शौकीनों की कमी नहीं है. हाल ही में रिसर्च आई थी जिसमें पाया गया था कि दुनियाभर में इंडियन नंबर वन पर हैं जो आने वाले तीन महीनों की घूमने की प्लानिंग पहले ही कर चुके हैं. सर्दियों में इंडियंस खासतौर पर घूमना पसंद करते हैं. बर्फीली पहाड़ियां, एडवेंचर, आसमां से गिरती बर्फ और कैंपिंग किसी भी ट्रिप को यादगार बना सकती है. अगर आप भी उन जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां आप कैंपिंग और एडवेंचर दोनों ही कर सकें तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में.
भीमताल, उत्तराखंड
यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला टूरिस्ट प्लेस समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो हिमालय में कैंपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है. भगवान शिव को समर्पित भीमेश्वर महादेव मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों के साथ खूबसूरत भीमताल लेक इस जगह का प्रमुख आकर्षण है. ये जगह पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है जो कैंपिंग के लिए बेस्ट है. यहां पर तारों की छांव में बैठने के लिए मछली पकड़ने को भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पैराग्लांइडिंग के अलावा कई वॉटर स्पोर्ट्स को भी एन्जॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- खिचड़ी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप, वजन से लेकर डायबिटीज तक होगी कंट्रोल
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला कैम्पिंग के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. कांगड़ा जिले की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन नैचुरल ब्यूवटी के लिए जाना जाता है. बर्फ से ढकी यहां की पहाड़ियों में ट्रेकिंग के लिए कई ऑप्शंस हैं. यहां त्रिउंड तक ट्रेक करके आप कैंपिंग भी कर सकते हैं.
वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड
वैली ऑफ फ्लॉवर्स जिसे फूलों की घाटी भी कहते हैं, गढ़वाल हिमालय में 88 वर्ग किमी में फैली हुई है. अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए फेमस इस जगह पर कैंपिंग का अलग ही अनुभव मिलेगा.
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
कुल्लू एक ऐसी जगह है जहां कोई भी एक बेहतरीन कैंपिंग को एन्जॉय कर सकता है. यहां कोई भी दिनभर ट्रेकिंग करते हुए शाम को कैंपिंग कर सकता है. यदि आप सर्दियों के दौरान ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है. यहां बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- डिनर के बाद टहलने के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें