नई दिल्ली : बहुत से लोग हैं जो सर्दियों में खासतौर पर क्रिसमस की छुट्टियों में विदेश जाना पसंद करते हैं. लेकिन यदि आप विदेश नहीं जा पा रहे तो देश में भी कई ऐसी खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशंस हैं जहां जाकर आप ना सिर्फ अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं. आइए जानें, उन विंटर डेस्टिनेशंस (winter Destinations) के बारे में जहां स्नो फॉल के साथ-साथ आपको मिल सकते हैं एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports). 


गुलमर्ग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलमर्ग, जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है, हिमालय में स्थित है. सर्दियों के दौरान ये घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है जो कि टूरिस्ट के लिए खास आकर्षण का केंद्र है. सर्दियों में यहां पर आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग, गोंडोला और हेली-स्कीइंग जैसी एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं.


औली


औली को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. यहां सर्दियों के दौरान पहाड़ और मैदान पूरी तरह से बर्फ से ढक जाते हैं. बर्फ में अधिक ढलान होने के कारण ये जगह स्कीयर और आइस स्केटिंग करने वालों के लिए परफेक्ट है. सर्दियों में यहां आइस स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग कॉम्पिटिशन भी आयोजित किए जाते हैं. बता दें, औली दिल्ली से महज 372 किलोमीटर दूर है.


ये भी पढ़ें :- आज से ही खाना शुरू कर दें मशरूम, नॉन वेज डाइट से भी ज्यादा फायदेमंद


सोलंग घाटी


सोलंग घाटी, हिमाचल प्रदेश में स्थित है. यह मनाली से मुश्किल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह घूमने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है. पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स यहां आपको खूब मिलेंगे. मनाली के नजदीक होने के कारण सोलंग वैली के टूरिस्ट यहां जाना पसंद करते हैं. हर साल दिसंबर से जनवरी के बीच यहां भी स्कीइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है.


नारकंडा


नारकंडा, एक खूबसूरत हिमाचल प्रदेश में स्थित जगह है. यह शिमला से लगभग 65 किलोमीटर दूर है. अगर आप बर्फबारी में देखना और स्पोर्ट्स दोनों की तलाश क रहे हैं तो नारकंडा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का भी मजा ले सकते हैं.


दयारा बुग्याल


सर्दियों में उत्तरकाशी का दयारा बुग्याल बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है. सर्दियों में यहां का पारा जीरो डिग्री से भी नीचे चला जाता है लेकिन अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो इस मौसम में दयारा बुग्याल जरूर आएं. समुद्र तल से 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल अपने विंटर माउंटेन ट्रेकिंग के लिए खूब लोकप्रिय है.


ये भी पढ़ें :- ‘बाहुबली’ हीरोइन हो गई स्लिम‍ ट्रिम, ये रहा डाइट चार्ट; आप भी कर सकते हैं ट्राई