IRCTC कराएगी वैष्णो देवी की यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए शानदार पैकेज पेश
माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक शानदार पैकेज लेकर आई है.
नई दिल्लीः माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक शानदार पैकेज लेकर आई है. कंपनी ने इस पैकेज को मातारानी राजधानी पैकेज (MATARANI RAJDHANI Package) का नाम दिया है.
3 दिन 4 रात का पैकेज
यह पैकेज कुल तीन दिन चार रात का है. इस पैकेज के तहत ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8.40 बजे चलेगी. टूर पैकेज के तहत आप 13-AUG-20 को यात्रा कर सकते हैं. टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या रीजनल ऑफिस से की जा सकेगी.
3AC में होगी यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 3AC क्लास में यात्रा करायी जाएगी. यात्रियों को कंट्रीइन रिसोर्ट में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही जम्मू के दर्शनीय स्थलों पर भी घुमाया जाएगा.
ये होगा किराया व नियम
एक यात्री के लिए 7900 रुपये
दो यात्री के लिए 6280 रुपये प्रति व्यक्ति
तीन यात्री के लिए 6105 रुपये प्रति व्यक्ति
पांच से 11 साल के बच्चे अगर बेड चाहिए तो Rs. 5205/-
बच्चे के लिए अगर बेड नहीं चाहिए तो Rs. 4555/-
इस टूर पैकेज में जम्मू राजधानी से यात्रा करायी जाएगी
साइट सीन और दर्शन के लिए जाते समय नॉन एसी गाड़ी से ले जाया जाएगा
ट्रेन में यात्रियों को खाना दिया जाएगा
पैकेज के तहत Kand Kandoli Temple, Raghunathji Temple, Bage Bahu Garden भी ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः किसान रेल को लेकर बोले PM मोदी, फल-सब्जियों के भाव चढ़ाने-उतारने का खेल खत्म
ये भी देखें---