नई दिल्ली: भारत की अलग-अलग जगहों पर अगर एक ही टूर के जरिए घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसके तहत 29 अगस्त से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)  ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) शुरू की है.


खर्च करने होंगे सिर्फ 11,340 रुपये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दर्शन ट्रेन आपको कम खर्च में ही कई जगहों पर घुमाएगी. इस पैकेज में आपको सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे.  ये ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगहों पर जाएगी. इसमें ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराए जाएंगे.


‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ 29 अगस्त से शुरू हो गई है और 10 सितंबर तक चलेगी. मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा इसके बोर्डिंग और डी बोर्डिंग प्वाइंट्स होंगे. 


मालदीव की तरह ही खूबसूरत है ये इंडियन आइलैंड, कम खर्च में घूमने का है बेस्ट ऑप्शन


ऐसे कराएं बुकिंग


आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं. इसे अलावा IRCTC के Tourist Facilitation Centre से भी बुकिंग कराने की सुविधा होगी.



यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं


ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी. यात्रियों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा धर्मशाला में फ्रेश अप/ मल्टी शेयरिंग आधार की सुविधा होगी. सुबह में चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर ​पानी उपलब्ध कराया जाएगा.


ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी. यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगा. कहीं घूमने के लिए एंट्री फीस के पैसे आपको अपनी जेब से खर्च करने होंगे. टूर गाइड के लिए भी खुद खर्च करना होगा.